नियम एवं शर्तें

1. कार्य-क्षेत्र

1.1. साउंडराइज हियरिंग सलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ("hear.com") और/या इसकी सहयोगी कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई गयी इस वेबसाइट का आपके द्वारा ("उपयोगकर्त्ता" या "आप") किसी भी प्रकार का उपयोग इस्तेमाल की इन शर्तों के अधीन होगा। इस्तेमाल की ये शर्तें समय-समय पर एक मात्र hear.com के कार्य-स्वतंत्रता पर अपडेट या संशोधित की जा सकती हैं या अन्य नियम व शर्तों द्वारा बदली या सुधारी जा सकती हैं मिसाल के तौर पर उत्पाद और सेवा की खरीद-फरोख्त के लिए। hear.com वेबसाइट पर आपके निरंतर और बार-बार आगमन को सुधारी या बदली गयी इस्तेमाल की शर्तों के प्रति आपकी स्वीकृति के रूप में देखा जायेगा। hear.com वेबसाइट के इस्तेमाल या इसके एक्सेस के दौरान ये उपयोग की शर्ते अपने तत्कालीन संस्करण में आपके द्वारा स्वीकार की जाती हैं। यदि आपके द्वारा इस्तेमाल/उपयोग की शर्तें स्वीकार नहीं की जाती हैं तो कृपया hear.com की वेबसाइट का उपयोग न करें।

1.2. hear.com वेबसाइट पर आपको उपलब्ध कराई गयी किसी भी जानकारी के अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाए जाने की दशा में hear.com ज़िम्मेदार नहीं होगा। hear.com की वेबसाइट की सामग्री केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से उपलब्ध कराई जाती है और इस जानकारी को अतिरिक्त पुष्टि के बिना इस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। hear.com वेबसाइट की सामग्री की सम्पूर्णता और शुद्धता की अतिरिक्त पुष्टि करना उपयोगकर्त्ता के विवेक पर निर्भर है। hear.com अपनी वेबसाइट पर सामग्री में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को बिना आपको जानकारी

2. सेवाएँ

2.1. hear.com वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित जानकारी दी गयी है। इसी के साथ ज़रुरत के अनुसार सम्बंधित दस्तावेज़ देखने और डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध कराए गए हैं।

2.2. hear.com कंपनी किसी भी समय अपनी वेबसाइट hear.com का सञ्चालन पूर्ण या आंशिक रूप से बंद कर सकती है। इन्टरनेट और कंप्यूटर सिस्टम की प्रकृति के चलते hear.com वेबसाइट की निरंतर उपलब्धता प्रदान करने की कोई ज़िम्मेदारी hear.com नहीं लेता है।

3. रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड

3.1. hear.com वेबसाइट के कुछ पेज पासवर्ड से सुरक्षित हो सकते हैं। व्यापारिक लेन-देन की सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से इस तरह के पेज केवल hear.com के रजिस्टर्ड उपयोगकर्त्ता ही देख सकते हैं। hear.com किसी भी उपयोगकर्त्ता को रजिस्ट्रेशन करने से रोकने का अधिकार आरक्षित रखता है। hear.com विशेष ऐसी साईटों पर रजिस्ट्रेशन निर्धारित करने का अधिकार आरक्षित रखता है जो पहले मुक्त रूप से या बिना रजिस्ट्रेशन के देखी जा सकती थीं। hear.com को यह अधिकार है कि कंपनी किसी भी समय बिना किसी प्रकार का कारण बताने की बाध्यता के बगैर किसी भी उपयोगकर्त्ता को पासवर्ड से सुरक्षित उसके पेज पर एक्सेस के अधिकार से उसके डाटा को ब्लाक कर के वंचित कर सकती है। ऐसा विशेष तौर निम्नलिखित कारणों से किया जायेगा, यदि उपयोगकर्त्ता:

  • रजिस्ट्रेशन के लिए गलत डाटा देता है।
  • उपयोग की शर्तों का उल्लंघन करता है और उपयोगकर्त्ता डाटा की देखभाल करने के कर्त्तव्य की अवहेलना करता है।
  • hear.com वेबसाइट के इस्तेमाल और एक्सेस करने के लिए किसी भी उपयुक्त कानून का उल्लंघन करता है; या

3.2. रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोगकर्त्ता को एकदम सही जानकारी देनी होगी और, जब भी वह जानकारी समय के साथ बदलेगी तो उपयोगकर्त्ता बिना किसी देरी के उसे अपडेट करेगा (जितना भी संभव हो : ऑनलाइन)। उपयोगकर्त्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो ईमेल और पता वह hear.com को देता है वह हर समय चालू रहे और वर्तमान होना चाहिए ताकि उपयोगकर्त्ता को उस ईमेल व पते पर संपर्क किया जा सके।

3.3. रजिस्ट्रेशन के बाद उपयोगकर्त्ता को एक एक्सेस कोड दिया जायेगा, जिसमे एक यूजर आई डी और एक पासवर्ड (“यूजर डाटा”) शामिल होंगे। पहली बार hear.com में एक्सेस करने पर उपयोगकर्त्ता hear.com की ओर उपलब्ध कराए गए पासवर्ड को बदलना होगा और ऐसा पासवर्ड रखना होगा जो केवल उपयोगकर्त्ता को ही मालूम हो। यूजर डाटा उपयोगकर्त्ता को अपना डाटा देखने, बदलने या फिर डाटा प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) से अपनी सहमति खत्म करने की सुविधा प्रदान करता है।

3.4. उपयोगकर्त्ता को सुनिश्चित करना होगा कि यूजर डाटा किसी भी अन्य तीसरे व्यक्ति की पहुँच में नहीं है और अपने उपयोगकर्ता डाटा के तहत किए गए सभी लेनदेन और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तरदायी है। प्रत्येक ऑनलाइन सेशन के अंत में, उपयोगकर्त्ता को पासवर्ड सुरक्षित वेबसाइट से लॉग ऑफ करना होगा। यदि किसी भी हद तक उपयोगकर्त्ता को यह संज्ञान होता है कि कोई तीसरा व्यक्ति या पार्टी उसके यूजर डाटा का गलत इस्तेमाल कर रही है तो उपयोगकर्त्ता द्वारा बिना किसी देरी के लिखित रूप से या ईमेल के माध्यम से या जैसे भी संभव हो hear.com को सूचित करना होगा।

3.5. अनुच्छेद 3.4 के अंतर्गत/तहत जानकारी प्राप्त होने पश्चात् hear.com द्वारा इस प्रकार के यूजर डाटा को पासवर्ड-सुरक्षित क्षेत्र में एक्सेस पर रोक लगा दी जाएगी। नए रजिस्ट्रेशन या hear.com को आवेदन/एप्लीकेशन के पश्चात् ही उपयोगकर्त्ता को फिर से एक्सेस संभव हो पायेगा।

3.6. उपयोगकर्ता किसी भी समय लिखित में अपने पंजीकरण को समाप्त करने का अनुरोध कर सकता है, बशर्ते कि रजिस्ट्रेशन के डिलीट करने से संविदात्मक/करारनाम के संबंधों के उचित प्रदर्शन का उल्लंघन नहीं होगा। ऐसी स्थिति में hear.com या जैसे ही इन डाटा की आवश्यकता समाप्त हो होगी, उपयोगकर्ता के सभी डाटा और अन्य स्टोर की गयी व्यक्तिगत पहचान योग्य डाटा को हटा देगा।

4. सूचना, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन के इस्तेमाल के अधिकार

4.1. इस hear.com वेब साइट पर या उसके माध्यम से उपलब्ध कराई गई किसी भी जानकारी, सॉफ़्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन का उपयोग इन शर्तों के अधीन है। या जानकारी, सॉफ़्टवेयर या डॉक्यूमेंटेशन को अपडेट करने की सूरत में, यह कार्य hear.com के साथ पहले सहमति प्राप्त उपयुक्त लाइसेंस शर्तों के अधीन हैं। स्थिति के अनुसार जहाँ भी लागू हो, अलग-अलग लाइसेंस शर्तों के लिए सहमति, उदाहरण के लिए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना, उपयोग की शर्तों पर यह शर्तें लागू होंगी।

4.2. hear.com उपयोगकर्ता को एक लाइसेंस अनुदान स्वरुप उपलब्ध कराता है जिसे hear.com इच्छानुसार रद्द कर सकता है। यह न तो विशिष्ट है और न ही ट्रान्सफर योग्य। इस लाइसेंस को सूचना के उपयोग, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन का उपयोग करने के लिए सब-लाइसेंस के तौर पर नहीं किया जा सकता है। यह जानकारी, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्त्ता या hear.com वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। सहमति के अनुसार या जहाँ ऐसा कोई भी समझौता hear.com के इच्छित उद्देश्य के लिए उपलब्ध नहीं है।

4.3. सॉफ्टवेयर ऑब्जेक्ट कोड के रूप में मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। सोर्स कोड को उपलब्ध करने का कोई अधिकार नहीं होगा। यह ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर से संबंधित सोर्स कोड पर लागू नहीं होगा, जिसकी लाइसेंस की शर्तें ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के ट्रान्सफर के मामले में उपयोग की इन शर्तों पर प्राथमिकता से लागू होती हैं और जिनकी शर्तों को स्रोत कोड की उपलब्धता की आवश्यकता होती है। ऐसे मामले में, hear.com लागत के भुगतान के बदले स्रोत कोड उपलब्ध कराएगा।

4.4. उपयोगकर्त्ता के द्वारा किसी भी तीसरे व्यक्ति या पार्टी को सूचना, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन का वितरण या किराये पर नहीं दिया जाएगा। या किसी भी अन्य माध्यम से उपलभ्द नहीं कराया जाएगा। जब तक अनिवार्य कानून द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है, तब तक उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर या दस्तावेज को संशोधित नहीं करेगा, सॉफ्टवेयर की असेंबली को नहीं खोलेगा, रिवर्स इंजीनियर या सॉफ्टवेयर को विघटित या इसके किसी भी हिस्से को अलग नहीं करेगा। उपयोगकर्ता “उपयोग की शर्तों” के अनुसार भविष्य में उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक होने पर सॉफ़्टवेयर की एक बैकअप कॉपी बना सकता है।

4.5. सूचना, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन कॉपीराइट और अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट संधियों के अंतर्गत/तहत साथ ही साथ बौद्धिक/इंटेलेक्चुअल संपत्ति से सम्बंधित कानूनों और सम्मेलनों के अंतर्गत/तहत सुरक्षति हैं। उपयोगकर्ता को इन नियमों का पालन करना होगा। वह किसी भी अल्फ़ान्यूमेरिक कोड, ट्रेडमार्क या कॉपीराइट नोटिस या जानकारी या सॉफ़्टवेयर या दस्तावेज़ या किसी भी प्रतिलिपि को संशोधित, छिपाने या हटाने का कार्य नहीं करेगा।

4.6. hear.com वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सामग्री विशिष्ट रूप से hear.com की संपत्ति है। इन उपयोग की शर्तों में स्पष्ट रूप से उल्लिखित अन्य सामग्री का कोई भी उपयोग स्पष्ट रूप से निषिद्ध है और उपयोगकर्त्ता समय-समय पर hear.com वेबसाइट पर निर्धारित किसी भी अतिरिक्त प्रतिबंधों का पालन करने के लिए बाध्य है। hear.com न तो इस बात का प्रमाण देता है और न ही इसका प्रतिनिधित्व करता है कि आपके द्वारा hear.com वेबसाइट पर सामग्री का उपयोग किसी तीसरे पक्ष/पार्टी के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगा।

5. बौद्धिक संपत्ति

5.1. अनुच्छेद 4 में उल्लेखित उपयोग की इन शर्तों के विशेष प्रावधानों के बावजूद, hear.com वेबसाइट की जानकारी, ट्रेडमार्क और अन्य सामग्री को किसी भी तरह से बदला, कॉपी करना, पुन: निर्मित करना, बेचे जाना, किराए पर दिया जाना, उपयोग, पूरक या hear.com की पूर्व लिखित अनुमति के बिना उपयोग में नहीं लाया जा सकता है।

5.2. इस दस्तावेज़ में स्पष्ट रूप से उपयोग के अधिकार और अन्य अधिकारों को छोड़कर, उपयोगकर्ता को कोई अन्य अधिकार नहीं दिए गए हैं और न ही अन्य अधिकारों को देने के लिए आवश्यक कोई दायित्व होगा। अन्य सभी पेटेंट और लाइसेंस अधिकारों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा गया है।

5.3. hear.com अपने उत्पादों के विकास, सुधार और बिक्री के लिए hear.com वेबसाइटों पर किसी भी उपयोगकर्त्ता द्वारा स्टोर किये गए किसी भी विचार या प्रस्ताव का उपयोग कर सकता है।

6. उपयोगकर्त्ता के कर्त्तव्य

6.1. hear.com वेबसाइट का उपयोग या उपयोग करते समय, उपयोगकर्ता को यह नहीं करना चाहिए:

  • अन्य लोगों को, विशेष रूप से नाबालिगों को नुकसान पहुँचाना, या उनके व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करना;
  • इसके उपयोग के रूप में सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन;
  • किसी भी बौद्धिक संपदा का अधिकार या किसी अन्य संपत्ति के अधिकार का उल्लंघन करना;
  • किसी भी वायरस जनित सामग्री को अपलोड करना, जैसे ट्रोजन हॉर्स, या कोई अन्य प्रोग्राम जो डेटा को नुकसान पहुंचा सकता है;
  • किसी भी ऐसे हाइपरलिंक्स, सामग्री को संचारित, स्टोर या अपलोड करना, जिस पर उपयोगकर्ता का अधिकार न हो, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां ऐसे हाइपरलिंक या सामग्री गोपनीयता दायित्वों का उल्लंघन करते हों या अवैध हों; या
  • अवांछित विज्ञापन या अनचाहे ईमेल (तथाकथित "स्पैम") या वायरस, त्रुटि या अन्य समान सामग्री की गलत चेतावनी का वितरण, किसी लॉटरी, स्नोबॉल प्रणाली, श्रृंखला पत्र, पिरामिड गेम या इसी तरह की गतिविधि में भागीदारी का अनुरोध या लालच पैदा करना।

6.2. यदि उपयोगकर्त्ता उपयोग की उन शर्तों का उल्लंघन करता है तो hear.com उपयोगकर्त्ता को hear.com वेबसाइट पर एक्सेस करने से किसी भी समय रोक लगा सकता है।

6.3. आप hear.com और इसके अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, ठेकेदारों, एजेंटों, लाइसेंसधारकों, सेवा प्रदाताओं, उपठेकेदारों, और आपूर्तिकर्ताओं को किसी भी नुकसान, देनदारी, खर्च, आघात और लागत के प्रति हानिरहित, बचाव, और हर्जाना देने के लिए सहमत होते हैं। इसमें hear.com वेबसाइट के आपके उपयोग या उससे उत्पन्न होने वाली और इन उपयोग की शर्तों के किसी भी उल्लंघन के कारण उत्पन्न होने वाला उचित कानूनी शुल्क, अदालत की लागत शामिल हैं। यदि आपके कारण hear.com वेबसाइट या hear.com वेबसाइट को आप तक या औरों तक पहुँचाने वाले तकनीकी सिस्टम एसा व्यवधान उत्पन्न होता है, तो आप किसी भी और सभी प्रकार के नुकसान, देनदारियों, खर्चों, आघात और लागतों के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के लिए सहमत होते हैं, जिसमें उचित कानूनी शुल्क और अदालती लागत शामिल हैं । hear.com अपने खर्च पर विशेष बचाव और किसी भी अन्य मामले का अधिकार अरक्षित रखता है सिवाय आपके द्वारा हर्जाने के मामले के और ऐसी स्थिति में, आप ऐसे मामलों में सहयोग देने के लिए सहमत।

7. हाइपरलिंक्स

hear.com की वेबसाइट पर थर्डपार्टी/ तीसरे पक्ष के वेबपेज के हाइपरलिंक्स हो सकते हैं। hear.com ऐसे वेबपेजों के विषयवस्तु के लिए उत्तरदायी/जवाबदेह नहीं होगा और न तो hear.com उन पेजों की सामग्री का प्रतिनिधित्व करता है और न ही उनके समर्थन में प्रचार करता है। क्योंकि hear.com इस प्रकार के वेबपेजों की सामग्री को नियंत्रित नहीं करता है इसलिए उन पर उपलब्ध जानकारी के लिए जिम्मेदार भी नहीं है। उन वेबपेजों को इस्तेमाल करने का जोखिम संपूर्णतः उपयोगकर्त्ता के प्रति होगा।

8. डिस्क्लेमर/अस्वीकरण

hear.com की वेबसाइट के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इस्तेमाल या उस पर उपलब्ध या संदर्भित लिंक या किसी सामग्री, जानकारी, उत्पाद या सेवा को एक्सेस करने के कारण उत्पन्न हुए किसी भी घटनाक्रम में किसी भी पक्ष के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, विशिष्ट, उदाहरणात्मक, परिणामस्वरूप हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। इसमें बिना किसी सीमा के लाभ में हानि, व्यापार में बाधा, बचत की हानि या प्रोग्राम या अन्य डाटा की क्षति आदि शामिल हैं। हालाँकि सिग्निया इस प्रकार की हानि की संभावना को खुले तौर पर ज़ाहिर करता है। उत्तरदायित्व का यह अपवाद और छूट हर प्रकार के कार्रवाई के कारणों पर लागू होता है फिर चाहे वह अनुबंध, वारंटी, अपकार या अन्य किसी भी प्रकार की कानूनी संधि हो। आप विशेष तौर पर सहमत होते हैं और स्वीकार करते हैं कि किसी भी उपयोगकर्त्ता के द्वारा सिग्निया वेबसाइट के ग़ैर-कानूनी, आपत्तिजनक या अपमानसूचक उपयोग के लिए hear.com उत्तरदायी नहीं होगा। hear.com के साथ ऊपर बताये गए किसी भी किसी भी विवाद या दावे का एकमात्र और विशेष उपाय आपके hear.com वेबसाइट के उपयोग पर रोक लगाना होगा और आप इससे भी सहमत होते हैं कि सिग्निया वेबसाइट से सम्बंधित या उससे उत्पन्न किसी भी कार्रवाई का कारण एक (1) साल के भीतर ही आरम्भ होना चाहिए या फिर कार्रवाई का कारण पूर्णतः वर्जित होना चाहिए।

9. दायित्व की सीमाबद्धता

hear.com की वेबसाइट के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इस्तेमाल या उस पर उपलब्ध या संदर्भित लिंक या किसी सामग्री, जानकारी, उत्पाद या सेवा को एक्सेस करने के कारण उत्पन्न हुए किसी भी घटनाक्रम में किसी भी पक्ष के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, विशिष्ट, उदाहरणात्मक, परिणामस्वरूप हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। इसमें बिना किसी सीमा के लाभ में हानि, व्यापार में बाधा, बचत की हानि या प्रोग्राम या अन्य डाटा की क्षति आदि शामिल हैं। हालाँकि सिग्निया इस प्रकार की हानि की संभावना को खुले तौर पर ज़ाहिर करता है। उत्तरदायित्व का यह अपवाद और छूट हर प्रकार के कार्रवाई के कारणों पर लागू होता है फिर चाहे वह अनुबंध, वारंटी, अपकार या अन्य किसी भी प्रकार की कानूनी संधि हो। आप विशेष तौर पर सहमत होते हैं और स्वीकार करते हैं कि किसी भी उपयोगकर्त्ता के द्वारा सिग्निया वेबसाइट के ग़ैर-कानूनी, आपत्तिजनक या अपमानसूचक उपयोग के लिए hear.com उत्तरदायी नहीं होगा। hear.com के साथ ऊपर बताये गए किसी भी किसी भी विवाद या दावे का एकमात्र और विशेष उपाय आपके hear.com वेबसाइट के उपयोग पर रोक लगाना होगा और आप इससे भी सहमत होते हैं कि सिग्निया वेबसाइट से सम्बंधित या उससे उत्पन्न किसी भी कार्रवाई का कारण एक (1) साल के भीतर ही आरम्भ होना चाहिए या फिर कार्रवाई का कारण पूर्णतः वर्जित होना चाहिए।

10. निर्यात नियंत्रण अधिनियमों की अनुपालना

10.1. यदि उपयोगकर्त्ता hear.com द्वारा प्रदत्त किसी भी जानकारी, सॉफ्टवेर और डॉक्यूमेंटेशन को किसी तीसरे पक्ष/ थर्ड पार्टी को ट्रान्सफर करता है तो उपयोगकर्त्ता को उचित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय (पुनः) निर्यात नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करना होगा। इस प्रकार के किसी भी ट्रान्सफर की घटनाक्रम के दौरान उपयोगकर्त्ता को यूरोपीय संघ के जर्मनी संघीय गणराज्य और संयुक्त राज्य अमेरिका के (पुनः) निर्यात के अधिनियमों का अनुपालन करना होगा।

10.2. किसी तीसरे पक्ष को इस तरह के ट्रान्सफर/स्थानांतरण से पहले उपयोगकर्ता विशेष रूप से जाँच करेगा और उचित उपायों द्वारा गारंटी देगा:

  • यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और / या संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस तरह के हस्तांतरण के लिए या hear.com द्वारा प्रदान की गई जानकारी, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन के संबंध में अन्य वित्तीय संसाधनों के प्रावधान के लिए किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं होगा। साथ ही राष्ट्रीय या आंतरिक व्यापार की सीमाओं और इन प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ करने वाले / दर-गुजर करने वाले नियमों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
  • hear.com द्वारा प्रदान की गई जानकारी, सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंटेशन का उद्देश्य आयुद्ध, परमाणु प्रौद्योगिकी या हथियारों के संबंध में उपयोग के लिए नहीं है। यदि ऐसा पाया जाता है तो इसका उपयोग तब तक के लिए निषेध या प्राधिकरण के अधीन है जब तक कि इसके इस्तेमाल के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाती है;
  • यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी उचित स्वीकृत पक्ष सूचियों के नियमों को संस्थाओं, व्यक्तियों और संगठनों के साथ व्यापार के विषय में सूचीबद्ध किया गया है।

10.3. यदि निर्यात नियंत्रण चेक करने के लिए अधिकारियों या hear.com को अनुमति देने की ज़रुरत हो तो उपयोगकर्ता hear.com के अनुरोध पर, विशेष रूप से अंतिम उपयोगकर्ता से सम्बंधित सभी जानकारी, निश्चित मंजिल और hear.com द्वारा प्रदान की गयी सूचना, सॉफ्टवेयर और प्रलेखन के उपयोग की विशेष इच्छा के साथ ही मौजूदा निर्यात नियंत्रण प्रतिबंध की भी जानकारी hear.com को बिना किसी देरी के प्रदान करेगा।

10.4. यदि उपयोगकर्त्ता के निर्यात नियंत्रण के नियमों के पालन न करने से hear.com को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है जैसे कोई कानूनी दावा, कार्रवाई, कार्यवाही, जुर्माना, हानि, लागत, आघात आदि की क्षतिपूर्ति उपयोगकर्त्ता को करनी होगी और उपयोगकर्त्ता hear.com को किसी भी हानि से बचाएगा। परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार के घाटे और खर्चे की भरपाई भी उपयोगकर्त्ता को ही करनी होगी बस कानूनों के उल्लंघन में उपयोगकर्त्ता का दोष न हो, परन्तु इसके सत्यापन की ज़िम्मेदारी भी उपयोगकर्त्ता पर ही होगी।

10.5.समझौते का पालन करने के लिए hear.com का दायित्व इस शर्त के अधीन है कि अनुपालन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विदेशी व्यापार और सीमा शुल्क की आवश्यकताओं या किसी भी व्यापार प्रतिरोध या अन्य दंड से उत्पन्न होने वाली किसी भी बाधा से प्रभावित नहीं होता है।

11. डाटा गोपनीयता सुरक्षा

hear.com वेबसाइट के उपयोगकर्त्ता की पहचान के योग्य निजी जानकारी के संरक्षण, उपयोग और प्रोसेसिंग के लिए hear.com डाटा गोपनीयता सुरक्षा के उचित नियम और hear.com वेबसाइट डाटा सुरक्षा निजता निति का पालन करेगा जो hear.com वेबसाइट के हाइपरलिंक पर उपलब्ध है।

12. परिपूरक समझौते, न्याय सीमा के क्षेत्र, उचित कानून

12.1. उपयोग की यह शर्तें और इनसे सम्बंधित सभी विवाद या इन उपयोग की शर्तों के समबन्ध में या इनके अधीन मामलों का निपटारा और नियंत्रण सिंगापुर के कानूनों के अंतर्गत किया जाएगा सिवाए इसके कानूनों के नियमों के टकराव के। 11 अप्रैल, 1980 के इंटरनेशनल सेल ऑफ गुड्स (CISG) के अनुबंधों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के आवेदन को बाहर रखा गया है।

12.2. उपयोग की इन शर्तों में सहभागी न होने की स्थिति में, उपयोग की इन शर्तों में से कोई भी सिंगापुर के अनुबंध (तृतीय पक्ष अधिकार) अधिनियम (कैप 53 बी) के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा लागू नहीं किया जाएगा।

12.3. आप सिंगापुर की अदालतों के न्याय-क्षेत्र के प्रति अपनी अपरिवर्तनीय सम्मति देते हैं। यदि hear.com को सही लगा तो, कानूनी कार्रवाईयों को आपके निवास राष्ट्र में शुरू करने के अधिकार को hear.com आरक्षित रखता है। हम यह मानते हैं कि आप hear.com को दुनिया के किसी भी न्यायक्षेत्र से एक्सेस कर सकते हैं और हम भी इस प्रकार के एक्सेस पर रोक लगाने में अक्षम हैं। hear.com वेबसाइट सिंगापुर के नियमों के साथ तालमेल करते हुए डिजाईन की गयी है। यदि hear.com की वेबसाइट पर ऐसी कोई भी सामग्री पाई जाती है जो आपके एक्सेस करने के स्थान के कानूनों के विरुद्ध हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप hear.com वेबसाइट का इस्तेमाल न करें।

12.4. hear.com वेबसाइट के एकांगी पृष्ठों का सञ्चालन और प्रशासन साउंडराइज प्राइवेट लिमिटेड और इसके सहयोगियों द्वारा किया जाता है। जिन देशों में ज़िम्मेदार कंपनी का व्यापार निवास है यह पृष्ठ उन देशों में लागू कानूनों का पालन करते हैं। hear.com कभी भी यह आभास नहीं कराती है कि hear.com वेबसाइट पर मिलने वाली सूचना, सॉफ्टवेयर और या डॉक्यूमेंटेशन ऐसे देशों से बाहर के स्थानों पर देखने और डाउनलोड करने के लिए उचित या उपलब्ध हैं। यदि कोई उपयोगकर्त्ता ऐसे देशों से बाहर hear.com वेबसाइट को एक्सेस करता है तो वह स्वयं उन देशों में लागू होने वाले उचित कानूनों के लिए विशेष रूप से ज़िम्मेदार होंगे। ऐसे देश जिनमें hear.com वेबसाइट की सूचना, सॉफ्टवेयर और या डॉक्यूमेंटेशन का एक्सेस ग़ैर-कानूनी हैं वहां यह निषिद्ध है। इस मामले में उपयोगकर्ता जहाँ भी hear.com के साथ व्यापार करना चाहता है वहाँ उपयोगकर्त्ता को देश-विशिष्ट व्यवसाय के लिए विशेष देश के लिए hear.com प्रतिनिधि से संपर्क करना चाहिए।

12.5. उपयोग की इन शर्तों के किसी भी अधिकार या प्रावधान को लागू करने या लागू में hear.com की विफलता से इस प्रकार अधिकार या प्रावधानों के प्रति कोई छूट गठित नहीं हाेगी। यदि सक्षम न्यायालय की एक अदालत निर्धारित करती है कि इन उपयोग की शर्तों का कोई प्रावधान अमान्य है, तो आप सहमत हैं कि अदालत को पक्ष (hear.com) के इरादों को प्रभावी बनाने का प्रयास करना चाहिए जैसा कि प्रावधान में परिलक्षित होता है, और यह कि इन शर्तों के अन्य प्रावधान उपयोग पूरी क्षमता और प्रभाव में बने रहते हैं।

13. न्यूज़लैटर

यदि आप भविष्य में हमारे और सूचनात्मक ईमेल प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप प्राप्त किए गए प्रत्येक संदेश के भीतर स्थित सदस्यता समाप्त लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और / या आप हमें service-in@hear.com पर संपर्क कर सकते हैं।

hear.com इंडिया एक आधिकारिक सहयोगी कंपनी है और भारतीय ऑडिनबाईन का पोर्टल है।